प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA)के सत्र में शामिल नहीं होंगे. उनकी जगह भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर करेंगे. जुलाई में जारी प्रारंभिक सूची में मोदी का नाम 26 सितंबर को भाषण देने वालों में शामिल था, हालांकि अब इसमें बदलाव कर दिया गया है. संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी की गई नई सूची में बताया गया कि 27 सितंबर को विदेश मंत्री महासभा में भारत की ओर से संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के इस सत्र में शामिल न होने को लेकर पिछले कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं.
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह विदेश मंत्री जयशंकर संबोधित करेंगे. पहले प्रधानमंत्री मोदी के UNGA में संबोधित करने के लिए जाने की संभावना थी. हालांकि नई सूची के मुताबिक पीएम मोदी सभा को संबोधित नहीं करेंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर न्यूयॉर्क में 27 सितंबर को संबोधित करेंगे. भारत ने UNGA को सूचित किया.
संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र 9 सितंबर को शुरू होने जा रहा है. इसमें आम बहस 23 से 29 सितंबर तक चलेगी, जिसमें ब्राज़ील पारंपरिक तौर पर सत्र का पहला वक्ता होगा, इसके बाद अमेरिका होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को UNGA मंच से विश्व नेताओं को संबोधित करेंगे, जो व्हाइट हाउस में अपने दूसरे कार्यकाल में संयुक्त राष्ट्र सत्र को उनका पहला संबोधन होगा.
अमेरिका समेत कई देश लेंगे बहस में हिस्सा
शुक्रवार को जारी महासभा के 80 वें सत्र की उच्च-स्तरीय आम बहस के लिए वक्ताओं की संशोधित सूची के अनुसार, भारत का प्रतिनिधित्व ‘मंत्री’ करेंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर 27 सितंबर को सत्र को संबोधित करेंगे. जुलाई में जारी वक्ताओं की पिछली अनंतिम सूची के अनुसार, मोदी 26 सितंबर को आम बहस को संबोधित करने वाले थे. हालांकि अब इसमें बदलाव कर दिया गया है. इजराइल, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के राष्ट्रप्रमुख 26 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम बहस को संबोधित करने वाले हैं.
लिस्ट में होता रहता है बदलाव
मोदी इस साल फरवरी में वाशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए अमेरिका गए थे. ट्रंप ने भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए हैं, जिसमें रूसी तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत टैरिफ भी शामिल है. ऐसा पहले भी कई बार देखने को मिला है जब सूची में बदलाव किया गया हो. ये पहली बार नहीं है जब अंतिम समय में सूची अपडेट की गई है. ऐसा भी हो सकता है कि आगे भी इस लिस्ट में बदलाव किया जाए.
इन मामलों पर होगी बात
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में साल का “सबसे व्यस्त राजनयिक सत्र” माना जाने वाला यह उच्च-स्तरीय सत्र हर साल सितंबर में शुरू होता है. इस साल यह सत्र जारी इजराइल-हमास युद्ध और यूक्रेन संघर्ष के बीच आयोजित हो रहा है. यह सत्र 22 सितंबर को ‘संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में’ एक बैठक के साथ शुरू होगा.